बंडामुंडा. बिसरा-बंडामुंडा मुख्य मार्ग के कुकुड़ा रेल फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य करने वाली ठेका संस्था की ओर से इस जगह पर लोगों की आवाजाही के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया है. लेकिन इस जर्जर डायवर्सन सड़क की हालत बारिश में इतनी खराब हो चुकी है कि इससे गुजरना काफी खतरनाक है. इसकी मरम्मत व फ्लाई ओवर का निर्माण जल्द कराने की मांग पर बुधवार को पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की की अगुआई में बिसरा नागरिक मंच की ओर से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया. करीब तीन घंटे चले इस शांतिपूर्व विरोध प्रदर्शन के बाद एआरएम बंडामुंडा, बिसरा थाना अधिकारी, बंडामुंडा थाना अधिकारी, एडिशनल तहसीलदार बिसरा को जाकर ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर बिसरा सरपंच सूरज नाइक, बंडामुंडा सरपंच अनिता तिर्की, भालूलता सरपंच बिचा मिंज, संतोषपुर सरपंच राजकुमार केरकेट्टा, कपटमुंडा सरपंच एम लकड़ा समेत तारिक अजीज, प्रदीप राउतराय, सुरेश एक्का, सुजीत लकड़ा, मलकू सिंह, जेना टोप्पो, परवेज अख्तर, राजेश राजुका, सौरभ पोद्दार, गोपाल सिंह, बादल राजुका आदि मौजूद थे.
गड्ढे बने जानलेवा, गिरकर घायल हो रहे लोग
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस सड़क पर बने गड्ढे में जमा बारिश का पानी राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. आये दिन लोग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं. एक सप्ताह पहले रात में इसी जगह बस और हाइवा गड्डे में फंस गये थे. जिसके चलते एक घंटा तक जाम लगा रहा था. लगातार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन तथा ठेकेदार की ओर से कोई कदम नहीं उठाये जा रहे थे. ऐसे में बिसरा समेत आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट होकर बुधवार को जर्जर डायवर्सन सड़क को लेकर बिसरा-बंडामुंडा मुख्य सड़क मार्ग पर कुकड़ा रेल फाटक के समीप प्रदर्शन किया.
मांगे नहीं मानी गयीं, तो करेंगे जोरदार आंदोलन
बिरमित्रपुर के पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की ने कहा कि यह फाटक मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर बना है. यहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं. जिससे यहां पर घंटों फाटक बंद रहता है. यहां पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर का काम जल्द किया जाये. इसके अलावा इस फाटक से जरईकेला तक सड़क को भी दुरुस्त किये जाने की जरूरत है. आज हमने केवल सांकेतिक प्रदर्शन किया है. रेलवे प्रशासन व सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं, तो आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन होगा.
रिश्तेदार आने से करने लगे हैं गुरेज
बिसरा निवासी राजेश राजुका ने कहा कि हमें चिकित्सा व अन्य जरूरी काम के लिए राउरकेला जाना पड़ता है. लेकिन सड़क की हालत खराब होने से परेशानी का सामनी हो रही है. राज्य की नयी सरकार व मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से अनुरोध है कि फ्लाइओवर का काम जल्द पूरा कराने के साथ ही बिसरा अंचल की सड़क को दुरुस्त किया जाये. कुकुड़ा गेट के पास से बिसरा तक की सड़क इतनी खराब है कि रिश्तेदार भी हमारे घर पर आने से गुरेज करने लगे हैं. वहीं तारिक अजीज अंसारी ने कहा कि बारिश के दिनों में सड़क खराब होने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. वहीं कुकुड़ा रेल फाटक भी मनमाने तरीके से काफी देर तक बंद रखा जाता है. जिससे जाम लग जाता है. हमारी मांग है कि यह फाटक 15-15 मिनट के लिए बंद किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है