21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसाइड में महिला सिपाही ने किया है जिक्र, मैं अपने गांव के बचपन के दोस्त से बहुत प्यार करती हूं

भाई ने जतायी हत्या की आशंका, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

कोढ़ा. …और आखिरकार कोढ़ा थाना में पदस्थापित महिला साक्षर सिपाही की आत्महत्या की गुत्थी उसके सुसाइड नोट में लिखे कुछ पंक्तियों से सुलझ गया है. आत्महत्या से पहले लिखी गयी सुसाइड नोट में महिला सिपाही ने जिक्र किया कि मैं अपने गांव के बचपन के दोस्त से बहुत प्यार करती हूं. मैं अपने दादा और मां से भी बहुत प्यार करती हूं. मैं अपनी मर्जी से इस दुनिया को अलविदा करने जा रही हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. गौरतलब हो की अनिता कुमारी जिस समय फंदे से लटक कर अपने शरीर की इह लीला समाप्त करने जा रहे थी, उस वक्त यह आशंका जतायी गयी कि वह किसी से अपने आखिरी वक्त में वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी. क्योंकि मृतका के कान में ईयर फोन लगा हुआ था और बिल्कुल सामने मोबाइल भी था. इस बात की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (दो) धर्मेंद्र कुमार ने की. वहीं घटना की सूचना पाकर मुजफ्फरपुर से पहुंचे अनिता के परिजनों ने घटना की बारीकी से जांच की मांग की है.

महिला सिपाही अनीता की शादी के लिए परिजन तलाश रहे थे रिश्ता

अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय कोढ़ा में पदस्थापित अविवाहित महिला साक्षर सिपाही की गले में फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने के बाद जब उनके घर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के इटावा पंचायत में उनके परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया. घर सहित गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन पंचायत के मुखिया देव कुमार व अन्य परिजन मंगलवार की देर रात कोढ़ा थाना पहुंचे. महिला सिपाही के भाई ने बताया कि अनीता कुमारी पांच बहन और एक भाई है. उससे बड़ी तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. महिला सिपाही अनिता कुमार की शादी के लिए परिजनों के द्वारा एक अच्छा खासा रिश्ता ढूंढा जा रहा था. शादी के लिए कई जगहों पर रिश्ता के लिए बातचीत भी चल रही थी. हमलोग बहन की शादी वर्ष 2025 के फरवरी माह में करने की बात सोचे थे. महिला सिपाही के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, पूरा गांव शोकाकुल हो गया. गांव के मुखिया का कहना था कि परिवार में सिर्फ अनिता नौकरी में थी. छुट्टियों में घर आने पर आस पड़ोस में घूमना उसकी आदत थी. गांव में सभी से उनका अच्छा व्यवहार रहा है. उनकी मौत की खबर से उनके गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें