28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर के फूलन शर्मा हत्याकांड मामले में फरार आरोपित ने किया सरेंडर

नाथनगर के फूलन शर्मा हत्याकांड मामले में फरार आरोपित ने किया सरेंडर

एक सप्ताह पूर्व नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में हुए मुकेश कुमार राकेश उर्फ फूलन शर्मा की हत्या मामले में फरार आरोपित बंगटू मंडल उर्फ बंटू मंडल ने बुधवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि विगत 21 अगस्त की रात हथियारबंद अपराधियों ने मुकेश कुमार राकेश के घर में घुस कर उसके सिर में कट्टा सटा कर उसे गोली मार दी थी. घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतक की पत्नी आशा देवी ने मामले में केस दर्ज कराया था. जिसमें मिथुन मंडल, सागर मंडल, बंगटू मंडल के द्वारा घर में घुस कर गोली मारने और दीपक कुमार और वरुण मंडल द्वारा घर के बाहर घटना के वक्त पहरेदारी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. मामले में उनकी चचेरी सास की ओर से नाथनगर थाना में दर्ज केस काे उठाने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था. जिसमें गोली मारने वाले आरोपितों की पत्नियों द्वारा उनके पति को जान से मरवा देने की धमकी दिये जाने की बात कही थी. इधर, सरकारी कार्य में बाधा, हत्या के प्रयास व चोरी मामले में जगदीशपुर थाना में एक साल पूर्व दर्ज केस में जेल में बंद आरोपित अवधेश यादव की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए बुधवार को कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में आरोपितों की जमानत याचिका खारिज हवाई अड्डा में विगत दिनों हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में दो अभियुक्तों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई की गयी. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. बता दें कि मामले में संलिप्त पांच अभियुक्त जेल में बंद हैं. सभी आरोपितों की पीड़िता ने टीआइ परेड के दौरान पहचान की थी. मामले में जेल में बंद दो आरोपितों की ओर से विगत दिनों बेल के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें