कोलकाता. भाजपा के बंगाल बंद का बड़ाबाजार में मिला-जुला असर दिखा. कहीं-कहीं पूरी तरह से बंद रहीं दुकानें, तो कुछ-कुछ जगहों पर लोगों ने खोल रखी थीं अपनी दुकानें. बंद के समर्थन और विरोध में पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भी उतरे और कई जगहों पर अपील करते हुए जुलूस भी निकाला. भाजपा नेता विजय ओझा (पार्षद ), किशन झंवर, अनिल खरवार आदि ने जुलूस निकाल कर लोगों से बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. तृणमूल नेता पार्षद महेश शर्मा अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से दुकानें खोलने की अपील करते दिखे. वह अपने समर्थकों के साथ सदासुख कटरा में खुली कुछ दुकानों में गये और दुकानदारों से बात की. चेम्बर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ कोट्टि के प्रेसिडेंट महेंद्र कुमार जैन के अनुसार ढाका पट्टी, हंसपुकुरिया, बड़तला स्ट्रीट में पूरी तरह से दुकानें बंद रहीं. वहीं बांसतला में कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी. एमजी रोड में भी कुछ कुछ दुकानें खुली थीं. सड़क के किनारे की दुकानों को सामान्य तौर पर लोगों ने बंद रखा लेकिन कई गद्दियों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ. पंजाबी कटरा जैसे कई मार्केटों के मेन गेट पर ताला लगा रहा, तो सुपारी पट्टी में कई दुकानदारों ने एक समय बीत जाने के बाद अपनी दुकानें खोल कर कामकाज करने का प्रयास किया. हालांकि हर दिनों की तरह कामकाज सामान्य रुप से नहीं हो पाया, फलस्वरूप दुकानदारों ने समय पर अपनी दुकानें बंद भी कर दीं. पोस्ता बाज़ार मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से डेपुटी वर्किंग प्रेसिडेंट गौतम गुप्ता ने बताया कि यहां 80 प्रतिशत दुकानें खुली रहीं. माल ढुलाई से लेकर सभी कामकाज हर रोज़ की तरह हुए. मंत्री डॉ. शशि पांजा के साथ एसोसिएशन अध्यक्ष सीतानाथ घोष, विश्वनाथ अग्रवाल, पार्षद मीरा हाजरा, तृणमूल नेता स्वपन बर्मन, पप्पू तिवारी, वरुण मल्लिक व अनिल सिंह पटेल ने मार्केट का निरीक्षण किया. पोस्ता पेट्रोल पंप के पास ट्रांसपोर्टर और उत्तर कोलकाता जय हिंद वाहिनी के प्रमुख कृष्ण प्रताप सिंह के साथ शक्ति प्रताप सिंह व अन्य डटे रहे. यहां कार्यकर्ताओं से मिलने कुणाल घोष भी पहुंचे और काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है