22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मंत्रियों के कामकाज से सीएम नाराज

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बुधवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कई विभागों के मंत्रियों के कामकाज पर असंतोष जताया.

सिंचाई, पंचायत व ग्रामीण विकास, पीएचई व कानून विभाग के मंत्रियों को काम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बुधवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कई विभागों के मंत्रियों के कामकाज पर असंतोष जताया. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सिंचाई, पंचायत व ग्रामीण विकास, नागरिक स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी व कानून विभाग के मंत्रियों के काम पर असंतोष जाहिर किया और उन्हें विभाग के कामकाज पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल कांड के बाद यह पहली कैबिनेट थी और इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा. उनके कामकाज में रुकावट आ रही है. अगर आम लोगों तक सेवाएं नहीं पहुंचीं, तो इसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास प्रत्येक जिले से फील्ड रिपोर्ट पहुंच रही है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के कानून विभाग के कामकाज पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री से कहा कि यदि आपसे विभाग का काम नहीं संभल रहा है, तो कह दीजिए. विभाग मैं अपने पास ले लूंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून विभाग ने क्या किया? बंद को लेकर राज्य के कानून विभाग ने कोई काम नहीं किया? इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री से कहा कि बर्दवान जिले में पीएचइ विभाग का काम सही प्रकार से नहीं चल रहा है. वहीं, पीएचइ विभाग जहां भी काम करने के लिए रास्ता की खुदाई कर रहा है, उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों के कामकाज पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

नबान्न अभियान के दौरान घायल पुलिसकर्मियों से मिलने का मंत्रियों को निर्देश

कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मंत्रियों को पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबान्न अभियान के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने का निर्देश दिया. नबान्न अभियान के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों को एसएसकेएम सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय को घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें