रांची. आरपीएफ रांची पोस्ट की टीम ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे एक युवक को बचा लिया. आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, एसआइ रंजीत कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए रेलवे यार्ड रांची में रेलवे ट्रैक पर लेट गया है. सूचना मिलते ही वह स्टाफ एजे अंसारी और बीपी तिर्की के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद टीम ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन के सामने घूम रहा है और लगातार गुजरती ट्रेनों के सामने जान देने की कोशिश कर रहा है. इस पर आरपीएफ कर्मियों ने उस व्यक्ति को घेर लिया और रेलवे ट्रैक से हटा दिया. जिससे उसकी जान बच गयी.
परिवार को दी सूचना, किया हवाले :
आरपीएफ टीम ने इसके बाद संबंधित व्यक्ति के परिवार को सूचना दी. कुछ समय बाद युवक के बड़े भाई घटनास्थल पर पहुंचे और बताया कि उनके भाई को कुछ मानसिक परेशानी है और उसका इलाज चल रहा था. युवक को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है