19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में चल रहा ट्रांसफर- पोस्टिंग का खेल, डीजीपी को क्या पॉवर है : तेजस्वी यादव

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य में की जा रही ट्रांसफर- पोस्टिंग पर सवाल उठाये हैं.

भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं

संवाददाता,पटना

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य में की जा रही ट्रांसफर- पोस्टिंग पर सवाल उठाये हैं. कहा है कि राज्य की कानून -व्यवस्था खराब होती जा रही है. डीजीपी के पास क्या पॉवर है. उनकी अनुशंसाएं … सीएम के करीबी लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग होनी चाहिए. यहां तो अच्छा काम करने वाले अफसरों को सजा मिल जाती है. क्या यह बातें किसी से छुपी हैं? बिहार में तो ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर खेल हो रहा है. तेजस्वी यादव ने यह बातें पटना में अपने सरकारी आवास के बाहर बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहीं. पश्चिम बंगाल में भाजपा के बंद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कटाक्ष किया कि यूपी में बंद कब करेंगे? जहां सबसे ज्यादा दुष्कृत्य होते हैं. बिहार में कब करेंगे, जहां इस तरह वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. राजद नेता ने कहा कि बिहार के बालिका गृह में गरीब अनाथ बच्चियों का शोषण किया गया. तब कई हदें पार गयीं. बच्चियों को मारा गया. उसमें क्या हुआ? तब बीजेपी के लोग थे. भाजपा को अपना इतिहास जानना चाहिए . यूपी में कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से काम नहीं बदल जायेगा. सवाल उठाया कि क्या इससे रेल दुर्घटनाएं रुक जायेंगी. कुल मिलाकर भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं. इनकी करनी-कथनी में अंतर होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें