पटना. राज्य के सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की विवरणी पूरी नहीं हो पा रही है. दरअसल बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. इसकी वजह यह है कि अधिकतर बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं. इस परेशानी के समाधान की दिशा में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि जन्म प्रमाणपत्र की प्रक्रिया को सरल कराएं. साथ ही 24 घंटे के अंदर आधार कार्ड की अद्यतन स्थिति स्पष्ट करें. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस मामले में एक बार पहले भी पत्र व्यवहार किया था,लेकिन तब उस समस्या का समाधान नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है