19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sports: बिहार के सभी पंचायतों में बनेंगे खेल क्लब, हर गांव के लिए बनेगा अलग प्लान

Bihar Sports: खेल क्लब के गठन की नियमावली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तैयार कर दी गयी है. खेल विभाग ने उसमें कुछ बदलाव के निर्देश दिये हैं, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. खेल क्लबों की देख-रेख में संबंधित गतिविधियां संचालित होंगी.

Bihar Sports: पटना. बिहार की सभी नगर और ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन सितंबर से शुरू होगा. इसके अंतर्गत एक ओर नए खेल क्लब गठित होंगे, दूसरी ओर पुराने क्लब को भी पंजीकरण कराने की सुविधा सरकार देगी. इसके लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. खेल क्लब के गठन की नियमावली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तैयार कर दी गयी है. खेल विभाग ने उसमें कुछ बदलाव के निर्देश दिये हैं, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. खेल क्लबों की देख-रेख में संबंधित गतिविधियां संचालित होंगी.

स्पोर्ट्स एक्टिविटी को लेकर नीतीश सरकार गंभीर

बिहार में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को लेकर नीतीश सरकार गंभीर है. पिछले एक-दो वर्षों में खेल के विकास को लेकर राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं. इसी क्रम में खेल क्लब के अलावा मेडल लाओ और नौकरी पाओ योजना लागू हुई. इसके तहत एसडीओ और डीएसपी स्तर तक की नौकरी खिलाड़ियों को देने का प्रावधान है. राज्य के खिलाड़ियों को बड़ी संख्या में इसके तहत नौकरी भी मिली. जनवरी, 2024 में खेल का अलग विभाग बना. खेल विश्वविद्यालय का गठन हुआ और आज खेल परिसर का मुख्यमंत्री खुद लोकार्पण करने जा रहे हैं.

खेल क्लब के गठन नियमावली

प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार खेल क्लब के गठन नियमावली के जरिये बिहार की 154 नगर और आठ हजार ग्राम पंचायतों में अलग-अलग खेलों की सुविधाएं बहाल की जाएंगी. स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की मांग, भौगोलिक परिस्थिति, जमीन की उपलब्धता और महत्ता को देखते हुए तय किया जाएगा कि किस पंचायत में कौन से खेल की सुविधा विशेष रूप से बहाल की जाएंगी. खेलों के विकास के लिए राज्य सरकार आवश्यक सामग्रियों के अलावा नकद राशि भी देगी. क्लब गठन के साथ ही पंचायतों में मैदान की सुविधा भी बहाल की जाएगी. पंचायतों में खेल के मैदान के लिए जमीन उपलब्धता की कार्रवाई भी शीघ्र शुरू की जाएगी. ये जमीन स्कूल-कॉलेज परिसर, सार्वजनिक स्थल आदि पर हो सकती हैं. वहीं, जहां पर जमीन उपलब्ध नहीं होंगे, उन पंचायतों में सरकार इसका अधिग्रहण भी करेगी.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

गांव के आधार पर खेलों का होगा चयन

इस संबंध में खेल विभाग के पदाधिकारी कहते हैं कि किसी पंचायत में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट खेलनेवालों की संख्या अधिक होगी, वहां बड़ा खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाएगा. खेलनेवाले अधिक हैं तथा वहां बड़ा खेल का मैदान उपलब्ध है, वहां पर इस खेल को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी प्रकार जिन पंचायतों में मैदान छोटे होंगे, वहां बॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेल की सुविधा विकसित की जाएगी. इंडोर गेम और एथलेटिक्स के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएंगी. सुबह और शाम में स्थानीय युवाओं मैदान में जाकर अभ्यास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें