17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी-नक्सली हमले से कहीं अधिक सड़क हादसे में मरे लोग, गडकरी ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

Nitin Gadkari ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एम्बुलेंस और उसके चालकों के लिए कोड तैयार कर रहा है, ताकि उन्हें सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को शीघ्र बचाने के लिए कटर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा सके.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को कहा कि भारत में युद्ध, आतंकवाद और नक्सलवाद से भी अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है.

नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा संगोष्ठी को संबोधित किया

गडकरी ने उद्योग मंडल फिक्की के ‘सड़क सुरक्षा पुरस्कार और संगोष्ठी-2024’ के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क परियोजनाओं की खराब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के कारण ‘ब्लैकस्पॉट्स’ (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की संख्या बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata की इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, 6 महीने में बिकी 1.26 लाख कारें

हर साल 1.5 लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से होती है

उन्होंने कहा, ‘युद्ध, आतंकवाद और नक्सलवाद से भी अधिक लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है.’ गडकरी के अनुसार, भारत में प्रतिवर्ष पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 1.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है, जबकि तीन लाख लोग घायल होते हैं.

ड्राइवर को बनाया जाता है बलि का बकरा

उन्होंने कहा, ‘इससे देश को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तीन प्रतिशत का नुकसान होता है. ‘बलि के बकरे’ की तरह हर दुर्घटना के लिए चालक को दोषी ठहराया जाता है. मैं आपको बता दूं, और मैंने बारीकी से देखा है कि ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क इंजीनियरिंग में खामी की वजह से होती हैं.’ मंत्री ने सभी राजमार्गों के सुरक्षा ऑडिट की आवश्यकता पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें: Mahindra BE.05 के सामने फीकी पड़ जाएगी Tata Curvv EV की चमक, देखें तस्वीरें

ड्राविंग के समय अनुशासन का पालन करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के लिए, ‘हमें लेन अनुशासन का पालन करने की जरूरत है.’ गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एम्बुलेंस और उसके चालकों के लिए कोड तैयार कर रहा है, ताकि उन्हें सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को शीघ्र बचाने के लिए कटर जैसी अत्याधुनिक मशीनों के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Scrap Policy: स्क्रैपेज सर्टिफिकेट लेकर पहुंचे शो-रूम, नई कार पर मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें