Gaya News: गया जिले के एक अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के अभाव में एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित परिजन अस्पताल के गेट पर शव रखकर कर हंगामा कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मरीज को रेफर किया गया था, जिसके बाद अस्पताल में एक भी एम्बुलेंस नहीं मिला. जिससे मरीज की मौत हो गई. यह घटना शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान रंमोली मांझी के रूप में की गई है. जो शेरघाटी थाना क्षेत्र के कमात गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, शेरघाटी अस्पताल में इस मरीज को इलाज के लिए ले जाया गया था. यहां से मरीज को चिकित्सकों द्वारा गया रेफर कर दिया गया था. जब मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस मांगा तो उनसे 400 रुपये मांगे गए. बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे और उनके पास एंबुलेंस वाले को देने के लिए 400 रुपये नहीं थे. जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने जाने से इनकार कर दिया.
आर्थिक तंगी के कारण मरीज के परिजन पैसा नहीं दे सके और मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजन शव को अस्पताल के गेट पर रखकर डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. इधर शेरघाटी अस्पताल के उपाधीक्षक ने हंगामे को लेकर सीएस को रिपोर्ट भेजी है.
चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, 30 अगस्त को ज्वाइन करेंगे बीजेपी