Weather Forecast: बारिश के दिनों में बिहार-यूपी के घरों में सांप-बिच्छू का घुस जाना आम बात है. बरसात के दिनों में अक्सर ऐसा होता है. लेकिन,गुजरात में हुई बारिश से लोगों के घरों में मगरमच्छ घुस रहे हैं. गुजरात के वडोदरा में इतनी बारिश हुई कि सड़क-रास्ते पानी से लबालब हो गये. इतनी बारिश हुई की एक घर की छत पर मगरमच्छ नजर आया. इसी तरह बड़ौदा स्थित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी परिसर में मगरमच्छ घुस गया. वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से रस्सियों के सहारे मगरमच्छ को काबू किया. नीचे वीडियो में देखिए कितनी मुश्किल से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काबू किया.
गुजरात में बारिश का कहर
गुजरात में मानसून (Gujarat Monsoon Rain) मेहरबान है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. घर, मोहल्ला समेत पूरा का पूरा शहर जलमग्न हो जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों को आने वाले दो तीन दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी किया है. खुद पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर प्रदेश की हालात का जायजा लिया है. बता दें, गुजरात के कई जिलों में बाढ़ आ गया है.
बारिश के कारण 19 लोगों की मौत
गुजरात में बारिश, बाढ़ और बारिश संबंधित घटनाओं में 19 और लोगों की मौत हो गई. ऐसी घटनाओं में तीन दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. गुजरात में गुरुवार को पांचवें दिन भी मानसून की जोरदार बारिश हुई. बारिश बारिश के बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में से करीब 18 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद, शहर से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए.
पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा
गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश और बाढ़ के हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सीएम पटेल को हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं बाढ़ के कारण वडोदरा शहर में लोग अपने घरों और छतों में फंस गये, जिन्हें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की तीन टुकड़ियों ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वडोदरा में अब तक 5000 से अधिक लोगों को निकाला गया और 1200 अन्य लोगों को बचाया गया है.
खतरा टला नहीं
मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में अभी खतरा टला नहीं है. एक-दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण राज्य में 140 जलाशय, बांध और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भारी बारिश के कारण यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई है. 206 बांधों में से 122 को उनके जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है. भाषा इनपुट के साथ