24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Randhawa Birthday: 33 साल के हुए गुरु रंधावा, लगातर फ्लॉप के बाद इस एक गाने ने बनाया रातों रात स्टार

Guru Randhawa Birthday: गुरु रंधावा अपने चार्मिंग लुक्स और जबरदस्त आवाज के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है. आज उनके जन्मदिन पर उनके बारे में सब जानेंगे.

Guru Randhawa Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे गायक, जिसके गानों के बिना हर पार्टी और फंक्शन अधूरा है, जो न सिर्फ अपनी आवाज से बल्कि हैंडसम लुक्स से भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आज वही सिंगिंग सेंसेशन अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे ‘लगदी लाहौर दी’, ‘तेनू सूट-सूट करदा’ जैसे कई हिट गाने देने वाले सिंगर गुरु रंधावा की.

गुरू रंधावा स्टेज शो करते थे

गुरु रंधावा का जन्म 30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था. उनका पूरा नाम गुरु शरनजोत सिंह रंधावा है. गायक ने अपना एमबीए से दिल्ली से पूरा किया है. गुरु बचपन से ही गायक बनना चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने इसकी शुरुआत स्टेज शोज और पार्टियों में गाने से कर दी थी.

Also Read: Neha Kakkar की चाहत है Guru Randhawa के साथ ‘और प्यार’ करने की, सिंगर की ये है प्लानिंग

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

गुरू रंधावा के करियर की शुरुआत

गुरु रंधावा ने असल मायने में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में अपने पहले गान ‘सेम गर्ल’ से की थी. हालांकि, यह गाना ऑडियंस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाया. इस गाने के एक साल बाद उन्होंने साल 2013 में अपना दूसरा गाना लॉन्च किया. और फिर उन्होंने अपना खुद का एल्बम लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम ‘पैग वन’ था. इतनी मेहनत के बाद भी गायक का यह एल्बम भी हिट नहीं हो सका. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

इस गाने ने बनाया रातों रात स्टार

गुरु रंधावा ने फिर बॉलीवुड रैपर बोहेमिया के साथ इरफान खान की साल 2015 की फिल्म ‘पटोला’ बनाया. यह वहीं गाना है, जिसने गुरु की किस्मत बदल कर रख दी और रातों-रात वह मशहूर हो गए. एक ही रात में उनके फैन फॉलोइंग में भी तेजी आई और गायक ने जमकर तारीफें बटोरी. बता दें कि इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिला था. गुरू रंधावा जल्द ही अपनी पहली फिल्म शाहकोट में नजर आएंगे, जो 4 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें