बरकट्ठा.
तुर्कबाद चौक स्थित सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती खेल दिवस के रूप में मनायी गयी. शुरुआत निदेशक सुरेश साव ने की. उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनायी जाती है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2012 से भारत सरकार ने की है. शिक्षक एस लाल चौधरी ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल के क्षेत्र में बेहतर कर हम अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर बच्चों के बीच कुर्सी रेस, स्लो साइकिल रेस, बिस्किट रेस, लॉग जंप, मैथ्स रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक प्रवीण मोदी, चंद्रदेव प्रसाद, पिंटू साव, मुकेश साव, अर्जुन कुमार, अमित राय, बसंत मोदी, दृष्टि कुमारी, निकिता कुमारी, सरस्वती कुमारी, खुशबू देवी, गौरा देवी, रिंकू देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है