24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलामी प्रक्रिया के तहत चावल बेचेगा एफसीआइ

भारतीय खाद्य निगम लोगों की सुविधा के लिए नीलामी प्रक्रिया के तहत चावल की बिक्री करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी जसीडीह स्थित एफसीआइ में गुरुवार को देवघर मंडल कार्यालय के प्रबंधक आकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह:

भारतीय खाद्य निगम लोगों की सुविधा के लिए नीलामी प्रक्रिया के तहत चावल की बिक्री करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी जसीडीह स्थित एफसीआइ में गुरुवार को देवघर मंडल कार्यालय के प्रबंधक आकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा बाजार में चावल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए खुले बाजार में चावल विक्रय योजना के तहत चावल की बिक्री करने का निर्णय लिया है. इससे चावल की कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी. योजना के तहत कोई भी थोक उपभोक्ता, व्यापारी और चावल उत्पादों के उत्पादक एम जंक्शन पोर्टल www.valuejunction.in/fci पर पंजीकरण करा कर साप्ताहिक नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इसके माध्यम से हरेक बुधवार को एम जंक्शन पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य बाजार मूल्य को नियंत्रित करना है. इसका लाभ निगम मंडल के तहत संताल परगना के छह जिलों के लाभुक को मिल सकेगा. नीलामी प्रक्रिया में खरीदार कम से कम एक हजार मैट्रिक टन से दो हजार मैट्रिक टन तक चावल ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में मांग के अनुरूप चावल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही बड़े व्यापारी की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा. आगामी दिनों में सरकार की ओर से गेहूं के दाम को भी नियंत्रित करने की तैयारी है. इसके साथ ही कहा कि एफसीआइ 80 करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है. ऐसे में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चावल-गेंहू के बाजार भाव को भी नियंत्रित करना आवश्यक है. मौके पर एफसीआइ मंडल कार्यालय के वाणिज्य प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह, डिपो प्रबंधक सिद्धार्थ टोप्पनो, परिचालन प्रबंधक सजल प्रकाश सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें