17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता की तैयारी के क्रम में एक छात्रा को भला लगने से हुआ जख्मी

इलाज के बाद स्थिति हुई सामान्य

– इलाज के बाद स्थिति हुई सामान्य बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरेंद्र नारायण झब्बन नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय की एक छात्र भाला फेंक प्रतियोगिता के अभ्यास के क्रम में जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. विद्यालय के छात्र खेल शिक्षक तथा अन्य शिक्षक के नेतृत्व में प्रखंड परिसर के खेल मैदान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए विभिन्न खेलों का तैयारी कर रहे थे. 3 सितंबर से 9 सितंबर तक इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला में की जायेगी. जिला से चयनित छात्र को राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. इसी की तैयारी प्रखंड खेल मैदान पर चल रही थी. इसी क्रम में एक छात्र के द्वारा भाला फेंक प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही थी. तभी अचानक विद्यालय के 12वीं कक्षा का छात्र सबाष्टीन मुर्मू एकाएक दौड़ते हुए सामने आ गया. जिसके कारण सबाष्टीन मुर्मू के गाल में भला लग गया, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी छात्र को शिक्षक एवं सहपाठी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया गया. जख्मी छात्र लौढ़िया पंचायत के पिपराडीह गांव का रहने वाला है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद, प्रधानाध्यापक निशांत केतु के अलावा सभी शिक्षक अस्पताल पहुंचे और छात्र से मिलकर उसकी स्थिति से अवगत हुए. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालय में इस खेल प्रतियोगिता के लिए तैयारी चल रही है. सभी विद्यालयों को इस घटना के बाद सतर्कता एवं सावधानी से खेल की तैयारी का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें