झाझा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिकरडीह का प्रधानाध्यापक ओंकार प्रसाद यादव मध्याह्न भोजन का चावल की चोरी करते हुए गुरुवार को पकड़े गये. ग्रामीणों को सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय के कमरे में बंद कर दिया. चावल बरामद होने के बाद ही उनकों छोड़ा गया. जानकारी अनुसार, गुरुवार को उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीन बोरी चावल को बेच दिया. जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. जब चावल की अंतिम बोरी को लेने ग्राहक आया, तभी ग्रामीणों ने चोरी के चावल के साथ प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया और उनको विद्यालय के कमरे में ही लगभग चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान प्रधानाध्यापक ग्रामीणों के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. बेचे गये चावल को विद्यालय लाने की बात पर ग्रामीण प्रधानाध्यापक को छोड़ने पर राजी हुए. उसके बाद प्रधानाध्यापक ने बेचे गये चावल को पुनः विद्यालय पहुंचवाया. तब उन्हें मुक्त किया गया. प्रधानाध्यापक ओंकार प्रसाद यादव ने बताया कि चावल पुराना हो गया था, इसलिए बेच दिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है. यदि प्रधानाध्यापक ने मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी की है तो जांच की जायेगी और जांच में सही पाए जाने पर उनपर कार्रवाई भी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है