झाझा. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन बीते बुधवार देर संध्या थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक व नागी पक्षी आश्रयणी क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह से क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती किया जाता है. इसके बावजूद भी इसके क्षेत्र में कुछ संदिग्ध प्रतीत हो ता इसकी सूचना तुरंत दें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अगर जेल से जमानत पर छूटने वाले की गतिविधि पर ध्यान रखें, ताकि वह जेल से छूटने के बाद फिर से क्राइम करना शुरू न कर दे. मौके पर एएसपी अभियान ओंकार सिंह ,झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा झाझा थाना के बड़ी मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है