अरेराज. भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण करते हुए अर्हता तिथि 01 जनवरी 25 के आधार पर प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 24 को होना निर्धारित है, जिसको लेकर बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित ने चार सहायक बुथ का निर्धारण करने का निर्देश बीएलओ को दिया है. अर्हता तिथि के आधार पर वर्तमान में विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण एवं सतत् अद्यतीकरण प्रक्रिया के अन्तर्गत निर्वाचकों की संख्या में होने वाली बढ़ोत्तरी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि युक्तिकरण के क्रम में 14 सौ के मानक के आधार पर मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाये, ताकि भविष्य में निर्वाचन के अवसर पर मतदान केन्द्रों की संख्या में आकस्मिक बढ़ोत्तरी को सीमित किया जा सके. अरेराज ब्लॉक में 4 बूथ हैं, जिन पर मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक है. इसलिए चार नए बूथ बनाये गए हैं. बूथ नंबर 184 उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर मे मतदाताओं की संख्या 1486 है. यहां दो बूथ बनाए जाएंगे. बूथ संख्या 197 व 199 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनेरवा दाएं भाग कुल मतदाता 1436 एवं पूर्वी भाग के कुल मतदाताओं की संख्या 1545 है.उक्त बूथ को कमल रूद्र महिला महाविद्यालय में शिफ्ट किया जाएगा. बूथ संख्या 201 मध्य विद्यालय बहादुरपुर पश्चिमी भाग में कुल मतदाता की संख्या 1497 है. इसी विद्यालय में दो बूथ बनाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है