17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झापा ही सुधार सकती है गांव की दिशा और दशा : एनोस

पाकरटांड़ प्रखंड का किया भ्रमण

पाकरटांड़ प्रखंड का किया भ्रमण

सिमडेगा.

गांव की दशा व दिशा झारखंड पार्टी ही सुधार सकती है. जाति, धर्म, भाषा, वेशभूषा के बंधन से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय पार्टी को सबक सिखाना है. उक्त बातें झापा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का पाकरटांड़ प्रखंड के गोंदलीपानी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. वे गुरुवार को पाकरटांड़ प्रखंड के भ्रमण पर गये थे. एनोस एक्का ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं को विकास से कोई मतलब नहीं है. वर्तमान समय में जिले के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में बसे गोंदलीपानी गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि 75 साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस व भाजपा दोनों ने गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने गांव के विकास के लिए एक बार झापा को समर्थन देने की अपील की. इधर, झापा नेता एनोस एक्का ने पाकरटांड़ प्रखंड के अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुन उसे दूर करने का भरोसा दिलाया. मौके पर अमजद खान, अनूप मुंडा, कार्तिक भगत, सोमा भगत, हीरा बिलुंग, मिखाइल एक्का, पितरूस बा, रंजीत सिंह, अशोक जैन, प्रखंड प्रभारी शंभू केशरी, मंटू प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, क्लीमेंट आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें