पाटन.
नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के निरंजन महतो (48 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार निरंजन महतो खेत में काम कर रहा था. तभी वहां वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.विक्षिप्त का शव मिला
हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के न्यू सब्जी मंडी में गुरुवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. कुछ दिनों से बीमार भी था. वह शहर के आसपास में ही घूमकर अपना गुजर-बसर करता था. वह कहां का रहने वाला था, इसका पता लगाया जा रहा है.वाहन ने टेंपो में मारा धक्का, सात घायल
पांकी. पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर बांदूबार के समीप अज्ञात वाहन ने टेंपो को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार सात लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर राजद नेता अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणोें के सहयोग से सभी घायलों को पांकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. अरुण ने अपने स्तर से घायलों के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद की.ब्रेक डांस झूला से गिरकर लड़की घायल
मेदिनीनगर. शिवाजी मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला में गुरुवार को ब्रेक डांस झूला से गिरकर नूरी परवीन नामक लड़की घायल हो गयी. वह नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको गांव की रहने वाली है. उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. नूरी ने बताया कि परिजनों के साथ मेला देखने गयी थी. इसी क्रम में ब्रेक डांस झूले की कड़ी खुल गयी. जिससे नीचे गिर पड़ी. झूला पर उसके साथ भाई भी बैठा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है