छपरा. सदर अस्पताल में बन रहे मदर एंड चाइल्ड भवन का निरीक्षण बीएमआइसीएल के महाप्रबंधक ने पांच सादसीय टीम के साथ गुरुवार को किया. इस दौरान टीम ने भवन के सभी फ्लोर पर जाकर गहनता से जांच की. जांच के क्रम में कई अनियमितताओं को देख ठेकेदार को फटकार भी लगायी. भवन में हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान ओटी, साफ-सफाई, दरवाजा की क्वालिटी, मरीजों के लिए बन रहे बाथरूम, फ्लोर टाइल्स समेत अन्य कार्यों की बारीकी से जांच की. इसके साथ ही कई जगहों पर गाइडलाइन के अनुरूप कार्य न होने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जल्द दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. इस भवन में बन रहे हैं दोनों ऑपरेशन थियेटर में भी मानक के अनुरूप कार्य को जल्द कराने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार इस भवन को इस महीने के आखिरी तक शुरू करने की बात कही गयी थी. लेकिन अभी भी कई कार्य अधूरे हैं. भवन में लग रहे टाइल्स निर्माण का कार्य भी बड़े ही जोर-शोर से जारी है. लेकिन उसमें भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. हालांकि ठेकेदार की तरफ से इस भवन को जल्द ही तैयार कर लेने की बात कही गयी.
हाइटेक होगा मदर एंड चाइल्ड केयर भवन
विदित हो की स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से बिहार के प्रत्येक जिले में मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण करना है. जिसको लेकर सदर अस्पताल में भी इस भवन का निर्माण हुआ है. एक ही भवन में प्रसूति महिलाओं व नवजात शिशुओं का इलाज शुरू हो जायेगा. यह भवन पूरी तरह से हाइटेक होगा. मरीजों को बाहर के अस्पतालों मिलने वाली सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध होंगी. मरीजों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाने के लिए लिफ्ट की भी व्यवस्था की जा रही है.फायर सेफ्टी संबंधित भी सभी उपकरणों को लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है