जहानाबाद
सदर
. शहर स्थित एक होटल में गुरुवार को जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया जिसमें जिले के तमाम नेताओं के साथ ही पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने भी शिरकत की. प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का विरोध किया था उनके लिए पार्टी में अब कोई जगह नहीं है. अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर निशाना चाहते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक पदयात्रा की है. अभी जनता यात्रा करें, तब हकीकत पता चल जायेगा. नीतीश कुमार ने अपने 18 साल के शासनकाल में कभी किसी के साथ जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया. बिहार का बजट 22 हजार करोड़ रुपये का था, नीतीश कुमार की देन है कि आज वह 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये है. झारखंड से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना शुरु की जिसका परिणाम भी दिखने लगा है. मुझे गर्व है कि मेरे नेता नीतीश कुमार हैं. मैं कांग्रेस का अध्यक्ष था लेकिन नीतीश कुमार की नीतियों की वजह से मैं उनके साथ आ गया. आज मैं मंत्री हूं कल नेता का आदेश कुछ और हो सकता है लेकिन जहां भी रहूं, उनके आदेश का पालन करूंगा. पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता का यह फर्ज है कि नेता ने जो तय किया उसके साथ खड़ा हो. अशोक चौधरी ने एक बार फिर कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का साथ नहीं दिया, पार्टी भी अब उनको जगह नहीं देगी. इससे पहले गुरुवार को जदयू पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया. इस दौरान पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और विद्यानंद विकल के साथ ही जिले के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार का प्रतीक है. उनका पूरा परिवार इसमें लिप्त है. जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर बाहर है. उनको भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में विधी व्यवस्था कंट्रोल में है. नीतीश कुमार की सरकार में बड़े अपराधी हो या छोटे किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. हमारी सरकार न तो किसी को फंसाने का काम करती है और न ही किसी को बचाने का काम करती है. हमारी सरकार पर जनता का भरोसा है. जिले में नई पार्टी कमेटी का गठन किया गया है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर कार्य करेंगे. 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और हम लोग पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे. लोकसभा के चुनाव में जहां पर हार मिली उसकी समीक्षा की गई है जो गलतियां हुई थीं उसमें सुधार किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतरीन रिजल्ट देगी. कुशवाह ने कहा कि इसके पहले महागठबंधन से मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन उस सरकार के नेताओं ने भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया था. इसके कारण अलग हो गए और एनडीए के साथ फिर से सरकार बना लिया. सीएम नीतीश कुमार पार्टी के नेता हैं. उन पर बिहार की जनता का भरोसा है. ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया और कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में बल पर हैं, उन्हें इस तरह की बात करने का अधिकार नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया एवं संचालन पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव उर्फ प्रिंस ने किया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, प्रदेश के महासचिव राजीव नयन, रणविजय सिंह, संतोष कुशवाहा, जेपी चंद्रवंशी, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा, डॉ निरंजन कुमार आंबेडकर, रंधीर पटेल, पप्पू दांगी, मेराज अहमद सुड्डु, संजय सिंह, राजू पटेल, प्रो सुशील कुमार सिंह, सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है