13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को समय पर उपलब्ध कराया जा रहा पीडीएएस दुकान से राशन

हाजीपुर अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में सात प्रखंड हैं, जहां पांच गोदामों से अनाज का उठाव कर संबंधित पीडीएस दुकानदारों को डीएसडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है.

हाजीपुर. हाजीपुर अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में सात प्रखंड हैं, जहां पांच गोदामों से अनाज का उठाव कर संबंधित पीडीएस दुकानदारों को डीएसडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. अनुमंडल क्षेत्र में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या 12,82,672 है, जिनमें 12,45,183 राशनधारी की आधार सीडिंग का कार्य यानी 97.08 प्रतिशत हो गया है. वहीं 70.75 प्रतिशत इ-केवाइसी हो गया है. कुल चिह्नित प्रवासी श्रमिकों की संख्या 75,982 है, जिनको अपडेट कर दिया गया है. पीडीएस दुकानों की 279 रिक्तियाें के विरुद्ध 268 का चयन किया गया है, जिनमें 252 चयनित लाभार्थियों को अनुज्ञप्ति दे दी गयी है. शेष 16 की अनुज्ञप्ति अभी विचाराधीन है. अनुकंपा अनुज्ञप्ति के लिए 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें 10 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये हैं. नये राशन कार्ड के लिए कुल 37,190 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 19,482 स्वीकृत कर दिया गया है, शेष 9421 आवेदन पत्र पर जांच की जा रही है. बैठक में उपस्थित अनुश्रवण समिति सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र में खाद्यान्न एवं उपभोक्ता से जुड़े कई मामले उठाये, जिनमें नया राशन कार्ड बनाने और लोगों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने आदि के मामले प्रमुख थे. बैठक में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, हाजीपुर नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी, लालगंज नगर परिषद सभापति कंचन कुमार साह, लोजपा आर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, श्रीकांत पासवान, प्रेम सिंह, लालगंज प्रखंड प्रमुख सुधा देवी, भगवानपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ पासवान, जिला पार्षद नीरज कुमार, जिला पार्षद नागेंद्र कुमार, जिला पार्षद मंजु देवी, जिला पार्षद नेमधारी राय, जिला प्रबंधक एसएफसी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, सभी गैस एजेंसी प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें