14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर में चारा के लिए केले का पत्ता काटने गये युवक की करेंट की चपेट में आने से गयी जान

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव में पशु के लिए चारा काटने गये युवक की हाइ वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी.

पातेपुर

. हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव में पशु के लिए चारा काटने गये युवक की हाइ वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान लखनीपुर मौदह गांव निवासी कैलाश राम के 32 वर्षीय पुत्र रविंद्र राम के रूप में हुई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम तीन बजे के करीब हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव निवासी रविंद्र राम पशु के लिए केले का पत्ता काटने गया था. इसी दौरान केले के पेड़ में हाइ वोल्टेज तार से संपर्क हाेने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गयाए जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग युवक को गांव के चिकित्सक के पास ले गयेए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनाें में कोहराम मच गया. बताया गया कि युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे एक पुत्र एवं दो पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी लक्ष्मी ठाकुर, मुखिया आशा देवी आदि ने मृतक के घर पहुंच कर रोते-बिलखेते परिजनों को सांत्वना दी. वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान ने परिजनों से बात कर सांत्वना दी तथा बिजली विभाग से बात कर परिजनाें को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि लखनीपुर मौदह गांव में केले का पत्ता काटने के दौरान एक युवक की करेंट लगने से मौत की सूचना मिली थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनाें ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें