13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमस में डायरिया से दो बच्चों की मौत

आमस में डायरिया से दो बच्चों की मौत

लालाडीह के दर्जनों लोग डायरिया की चपेट, चार मरीज गया रेफर

आमस़

प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को झरी पंचायत के लालाडीह के दो बच्चों की डायरिया से मौत हो गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि लालाडीह निवासी बाबूलाल भुइयां की आठ वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी और अरविंद कुमार के सात वर्षीय पुत्र आसीत कुमार की डायरिया से मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि सोनी की स्थिति नाजुक होने के कारण मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया था. मगर, रास्ते ही में मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि फिलहाल लालाडीह के दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. चार लोगों को गया रेफर किया गया है. एक दर्जन आमस अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ का गांव में ही इलाज चल रहा है. डॉ महेश ने बताया कि आमस के बुधौल और गुरुआ प्रखंड के सरइतांड से भी डायरिया के कुछ रोगी आमस अस्पताल आये हैं.

लालाडीह पहुंची मेडिकल टीम

झरी पंचायत के लालाडीह में डायरिया से दो बच्चों की मौत और दर्जनों लोगों के बीमार होने की सूचना पर गुरुवार को गया से एनसीडी ऑफिसर डॉ एमइ हक और आमस बीडीओ नीरज कुमार राय के अलावा मेडिकल टीम भी गांव में पहुंची. बीडीओ ने बताया कि गांव के दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. लोगों को गंदगी से बचने और दूषित जल नहीं पीने की सलाह दी गयी है. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. बीडीओ ने मानवता का परिचय देते हुए डायरिया से पीड़ित दो लोगों को अपनी गाड़ी से ही आमस अस्पताल लाया. आमस सीएचसी के प्रभारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि मेडिकल टीम की ओर से गांव में पीड़ितों का इलाज कर आवश्यक दवाएं दी गयी हैं. करीब एक दर्जन को आमस अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से लालाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र में ही आमस अस्पताल की डॉक्टर गीता कुमारी, सीएचओ सुंजन कुमार और एएनएम व आशा की टीम कैंप कर रही है.

मुखिया ने किया साबुन का वितरण

झरी पंचायत के लालाडीह में डायरिया से हो रही मृत्यु और लोगों के बीमार पड़ने के बाद पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी जागरूकता फैलाने में जुट गये हैं. गुरुवार को झरी पंचायत की मुखिया की ओर से लालाडीह में साबुन का वितरण किया गया है. मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह ने बताया कि सभी घरों में घूम-घूम कर साबुन वितरण के साथ साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि झरी पंचायत के लालाडीह के अलावा अन्य टोलों में करीब 30 लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है.

क्या कहते हैं एनसीडी ऑफिसरआमस क्षेत्र के विभिन्न गांव टोलों में डायरिया के तेजी से पैर पसारने की सूचना पाकर गुरुवार को गया से एनसीडी ऑफिसर डॉ एमई हक आमस पहुंचे और स्थानीय पदाधिकारी व चिकित्सक से बात की. लालाडीह पहुंचे डॉ एमइ हक ने बताया कि लोग डायरिया की चपेट में हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. आमस अस्पताल से जिनको गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया जा रहा था, अब उन्हें पहले अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजने को कहा गया है. क्योंकि, गया पहुंचने में देर होने से रोगियों की तबीयत अधिक बिगड़ जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शेरघाटी अस्पताल के उपधीक्षक डॉ उदय कुमार से भी बात की गयी है. एनसीडी ऑफिसर ने ग्रामीणों को साफ-सफाई पर ध्यान देने, ताजा भोजन करने, दूषित पानी नहीं पीने और गंदगी से बचने आदि की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में भी इलाज की व्यवस्था की गयी है. स्थिति को देखते हुए हर समय एंबुलेंस की व्यवस्था भी रखी जा रही है, ताकि इमरजेंसी में दूसरे अस्पताल जल्द भेजा जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें