जामताड़ा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें हॉकी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व वॉलीबॉल प्रतियोगिता शामिल है. प्रतियाेगिता में विभिन्न स्कूल, कॉलेज और क्लबों के लगभग 340 खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता का शुभारंभ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. हॉकी के बालक वर्ग में आरजे आरजे स्कूल करमाटांड़ विजेता व उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा बना. वहीं द्वितीय उपविजेता सीएम एक्सीलेंस जेबीसी हाइस्कूल जामताड़ा रहा. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सेंट जोसेफ स्कूल एवं द्वितीय स्थान हॉकी क्लब रहा. अंडर-17 बालक वर्ग में विजेता सावित्री देवी डीएवी पब्लिक एवं उपविजेता सीएम एक्सीलेंस जेबीसी- 2 हाइस्कूल रहा. बैडमिंटन अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आनिया तिवारी, द्वितीय अन्विषा सिंह व तृतीय श्रेयश्री, बालक वर्ग अंडर-14 में प्रथम ध्रुव नारायण सिंह, द्वितीय रणबीर सिंह व तृतीय शुभम कुमार रहा. अंडर-17 बालक वर्ग में प्रथम अनीश चक्रवर्ती, द्वितीय पीयूष रंजन मुर्मू व तृतीय अभिषेक कुमार रहा. जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने खेल प्रतियोगिता में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए मैदान में अभ्यास के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा. मौके पर जिला पर्यटक विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डीडी भंडारी, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे, जिला खेल कार्यालय के मुख्य लिपिक मीणा पुजहर, हॉकी संघ के सचिव डॉ भास्कर चांद, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सरोज यादव, ताइक्वांडो डे बोर्डिंग सेंटर के कोच विजय विश्वकर्मा व मो इदरीश मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है