बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला 2024-25 का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास, आत्मा साहिबगंज के बीटीएम कंचन कुमार सुमन, बीसीओ मनोज कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीटीएम कंचन कुमार सुमन ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए वर्तमान समय में कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसान समृद्धि योजना के तहत सिंचाई के लिए सोलर पंप सेट अनुदान पर मिलेगा. इसके अलावे अन्य कृषि यंत्र भी किसानों को मिल सकते हैं. उन्होंने मौजूद मुखिया, जनसेवक, कृषक मित्र को बताया कि ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो सहित अन्य की खेती जिन किसानों ने की है, उन्हें प्रतिमाह तीन हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. इसमें अधिकतम पांच एकड़ का 15 हजार रुपये तक एक किसान को मिलेगा. कार्यशाला को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. मौके पर तपेश्वर प्रसाद साहा, एटीएम अंशु कुमारी, जनसेवक मानिक चंद्र हेम्ब्रम, मैथुस हेम्ब्रम के अलावे कृषक मित्र भवसिंधु साहा, हरेंद्र साहा, राजू साहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है