गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत निचली सेवा शिव मंदिर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों की माने तो घटना बीते बुधवार कि देर रात्रि की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, निचली सेवा शिव मंदिर में चोरों ने मंदिर की दान पेटी से हजारों रुपये की चोरी कर ली. अहले सुबह पूजा करने आये स्थानीय ग्रामीणों ने जब मंदिर में दान पेटी को खुला हुआ देखा. वहीं ग्रामीणों ने चोरी होने की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण सदानंद पंडित, नवल किशोर साव, चंद्रशेखर साव आदि ने बताया कि उक्त मंदिर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ गया है. जिससे मंदिर परिसर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी अपने आप को असहज महसूस करने लगे हैं. इधर, चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर मंदिर परिसर में हुए चोरी मामले में कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है