30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल में बेहतर प्रदर्शन कर युवा संवारें अपना भविष्य : डॉ मनोज

जिला मुख्यलाय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया.

जमुई. जिला मुख्यलाय स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल दिवस हाकी महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने खेलो और खिलो का नारा बुलंद करते हुए कहा कि आप खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कर अपना भविष्य संवार सकते हैं. सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर काफी कुछ कर रही है. खेल के क्षेत्र में भी खूब मेहनत कर सरकार की योजना का लाभ उठावें. विद्यालय की सचिव कुसुम सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए खेल खेलें. उन्होंने किताबी ज्ञान के साथ खेल को भी अनिवार्य बताते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद का खेल जगत में जलवा वर्ष 1926 से 1948 तक कायम रहा. उन्होंने भारत के लिये 185 मैच खेले और 400 से अधिक गोल किया. हमें खेल जगत की इस विभूति से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. प्राचार्य ऋतुराज सिन ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि खास कर युवा, युवती को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर शिक्षिका सिमांतनी जाना हाजरा, प्रेमलता, पल्लवी कुमारी, दिव्या रश्मि, नीलम बरनवाल , शिक्षक सुबोध सिंह, अनंत सिंह, बीरेंद्र गुप्ता, कुणाल कुमार, ब्रजेश सिंह, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य विद्वत जनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें