झाझा. शहरी क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कबड्डी, खो-खो, रेल का डब्बा, डाकघर आदि खेल का प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय खेल दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक प्रदीप कुमार, श्यामदेव सिंह, गोल्डन कुमार, अजय पांडेय, सुभाष बरनवाल समेत कई प्रबुद्ध जन व छात्र-छात्रा उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है