12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो प्रतियोगिता: दोनों वर्गों में संत मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम रही विजेता

संत मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम रही विजेता

फोटो संख्या 16- मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ी अतिथियों के साथ. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को लखीसराय जिला की खो-खो संघ के बैनर तले पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर परिषद के सूर्यगढ़ा की सभापति रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मोहित कुमार सहित अन्य द्वारा नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका दोनों कैटेगरी में संत मेरी इंग्लिश स्कूल की टीम विजेता रही. बालिका कैटेगरी में संत मेरी इंग्लिश स्कूल को 13 प्वाइंट मिला जबकि उपविजेता रही प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की टीम को 12 प्वाइंट प्राप्त हुआ. बालक वर्ग में 14 अंक हासिल कर संत मैरी इंग्लिश स्कूल की टीम विजेता रही. जबकि आठ अंक हासिल कर जाकिर हुसैन बुनियादी विद्यालय उपविजेता रही. मेडल देकर उप विजेता एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. आयोजन में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. रेफरी की भूमिका अंकित कुमार, विशाल कुमार, धीरज कुमार एवं अमित कुमार ने निभायी. चंदा कुमारी, गुड़िया कुमारी, स्वाति कुमारी, श्वेता कुमारी, अनु कुमारी, रूपा कुमारी, निभा, सौरव, विशाल, रितेश, सुशांत, निसान, संभव, कुणाल आदि खिलाड़ी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें