24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के पहले नप क्षेत्र की सड़क के निर्माण की संभावना कम

मुख्य सड़कों के बनने की प्रक्रिया अबतक नहीं हो पायी है आरंभ

जमालपुर. नगर परिषद जमालपुर की मुख्य सड़कों के बनने की प्रक्रिया अबतक आरंभ नहीं हो पायी है, यदि दुर्गा पूजा के पहले तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो गड्ढों से भरी सड़कों पर ही नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. जबकि जमालपुर की दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए 24 नवंबर 2023 को ही स्थानीय विधायक द्वारा अनुशंसा कर दी गयी थी.

शहर की दो महत्वपूर्ण सड़कों का होना था निर्माण

जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर में सड़कों का निर्माण सालों पहले किया गया था. तत्कालीन स्थानीय विधायक शैलेश कुमार की पहल पर जमालपुर में सड़कों का निर्माण किया गया था. जिनकी स्थिति अत्यंत ही बदतर हो चुकी है. इस बीच 24 नवंबर 2023 को स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की 17 सड़कों में 11 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की थी. इसमें दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण पर सहमति बनी थी. इन सड़कों में जुबली वेल चौक से सदर बाजार होते हुए भारत माता चौक और कारखाना गेट संख्या 6 तक की सड़क तथा ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में डीडी तुलसी रोड एमसीएच मोड़ से नयागांव दुर्गा स्थान होते हुए 212 नंबर रेलवे अंडर ब्रिज तक की सड़क शामिल है, लेकिन अबतक इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पायी है.

पूरे शहर की सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर

जमालपुर शहर की सड़कों की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है. जबकि जमालपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव को बड़े ही धूमधाम और निष्ठापूर्वक मनाने की परंपरा रही है. जमालपुर के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र में प्रमुख दुर्गा स्थान इन्हीं दोनों महत्वपूर्ण सड़कों पर स्थित है. वहीं सड़कों का हाल यह है कि थोड़ी सी बारिश होने के साथ ही गड्ढे में बारिश का पानी जम जाता है. इसके बाद राहगीरों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान नगर परिषद द्वारा सड़कों पर मोरंग बिछाया गया था. जिसका जोर-शोर से विरोध किया गया था और कई महीने तक सड़क पर दुकानदारी करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस बार चैंबर ने इस प्रकार से मोरंग बिछाने का जोरदार विरोध किया है. अब देखना है कि सड़क नहीं बनने की स्थिति में दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नगर परिषद प्रबंधन द्वारा क्या कुछ किया जाता है.

कहते हैं अधिकारी

कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर ई टेंडर के लिए नगर विकास विभाग से पत्राचार किया गया था, पर वहां के एक वरीय अधिकारी के स्थानांतरण के कारण टेंडर ओपन नहीं हो पाया. नये अधिकारी के पदस्थापन के बाद यह प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें