25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ेरिया गांव: घर में लगायी आग

लाखों की संपत्ति जली

मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के बनहरा पंचायत के पड़ेरिया गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगा देने से लाखों की संपत्ति जल गयी. स्थानीय ग्रामीण के सूझबूझ के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया. पीड़ित मेघलाल साह ने बताया कि रात करीब 1:00 बजे के आसपास अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी. दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो देखा की घर के पीछे तीन व्यक्ति थे. इसमें दो के हाथ में आग का लुक्का और एक के हाथ में पेट्रोल का डब्बा था. जब शोर शराबा किया तो वे लोग भाग गये. फिर दमकल टीम एवं गंगटा थाना को सूचना दी गयी, सूचना मिलने पर करीब एक घंटे के बाद एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, तब तक घर का सारा सामान जल गया. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में जमीन से संबंधित कागजात एवं अन्य आवश्यक कागजात, बीस हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, एक सिलाई मशीन, दो सोलर पलेट, चार मन चना, दो मन मसूर, तीन क्विंटल गेहूं, एवं कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले उपकरण समेत अन्य सामान भी जल गया. घटना को लेकर गंगटा थाना में आवेदन देकर आग लगने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें