13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा, अस्पताल में भर्ती संभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

Dengue Cases in Munger: मुंगेर में जलजमाव से डेंगू के संभावित मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.अगस्त में अब तक चार संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.

Dengue Cases in Munger: मुंगेर शहर में हो रहे जलजमाव ने अब डेंगू के संभावित मामलों को बढ़ाना शुरू कर दिया गया है. पिछले 25 अगस्त को जहां एक 32 वर्षीय महिला मरीज को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू संभावित के रूप में भर्ती किया गया. वहीं गुरुवार को भी एक 42 वर्षीय महिला मरीज को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू संभावित मरीज के रूप में डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. जबकि अगस्त माह के केवल 29 दिनों में ही डेंगू के कुल चार संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं.

Dengue Cases in Munger: जलजमाव से बढ़ा डेंगू का खतरा

गुरुवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी अनिल कुमार शर्मा की 42 वर्षीय पत्नी कंचन शर्मा को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. उसका प्लेटलेट्स 88 हजार होने के कारण चिकित्सक द्वारा दोबारा सभी जांच कराने को कहा गया है. इसका रिपोर्ट शुक्रवार को आयेगी. इसके अतिरिक्त डेंगू वार्ड में 25 अगस्त को भर्ती शहर के गांधी चौक निवासी डेंगू संभावित राजेश कुमार की पत्नी प्रिया देवी का इलाज चल रहा है. जो एलाइजा जांच में तो निगेटिव पायी गयी है, लेकिन लगातार प्लेटलेट्स कम होने के कारण चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Also read: शुष्क और उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग,जानें अगले 4 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

Dengue Cases in Munger: बढ़ने लगे डेंगू के संभावित मामले

जिले में डेंगू के संभावित मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. हालांकि जिले में सबसे पहले डेंगू की कंफर्म मरीज 27 जुलाई को खगड़िया जिला निवासी शंभू यादव की पुत्री कोमल कुमारी को इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जो इलाज के बाद ठीक होकर जा चुकी है. इसके बाद तीन अगस्त को शहर के रामपुर भिखारी निवासी स्व तरुण कुमार के पुत्र शिवम कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. वहीं इसके बाद आठ अगस्त को पूरबसराय निवासी श्रुति कुमारी इलाज के लिये भर्ती किया गया. लेकिन एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद परिजन उसे लेकर निजी क्लिनिक चले गये थे, जबकि वर्तमान में डेंगू के दो संभावित महिला मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है.

Dengue Cases in Munger: कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को एनएस-1 जांच में पॉजिटिव पायी गयी एक महिला मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. हालांकि उसका प्लेटलेट्स 88 हजार है. ऐसे में दोबारा उसकी सीबीसी जांच के लिए लिखा गया है. शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी अन्य जांच करायी जायेगी. जबकि इससे पहले भर्ती डेंगू की एक संभावित मरीज की एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन उसका प्लेटलेट्स लगातार कम हो रहा है.

Munger News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें