23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख रुपये को लेकर डीएस कॉलेज के छात्रावास में रह रहे छात्र को मारी गोली

एक आरोपित गिरफ्तार, युवक की स्थिति नाजुक, पटना में इलाजरत

कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में मंगलवार की देर रात एक छात्र को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. जानकारी के अनुसार, बीती देर रात डीएस कॉलेज की बॉयज हॉस्टल में अपराधियों ने विशाल झा पिता एनके झा, रामनगर निवासी को गोली मार दी. विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों की मदद से पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सदर एसडीपीओ अभिजीत सिंह अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को लेकर छानबीन व पूछताछ शुरू की. घायल व उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल झा ने अमन को दो लाख रुपये दिया था. जब विशाल दिये रुपये लौटाने को कहा, तो अमन अपने सहयोगी सेन बाबा के साथ मिलकर विशाल को रास्ते से हटा देने की साजिश रची. इस साजिश के तहत मनिया निवासी अमन सेन बाबा के साथ डीएस कॉलेज पहुंचा और दोस्तों के साथ मौजूद विशाल को गोली मारकर फरार हो गये. घटना पुलिस कप्तान के संज्ञान में आते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मनिया स्थित अमन के घर में छापेमारी की. घर से 50 ग्राम स्मैक हुआ बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर अमन साह को गिरफ्तार कर लिया. जब उसके घर की तलाशी ली गयी तो घर से 50.10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जब पुलिस स्मैक को लेकर पूछताछ की तो आरोपित ने अपने स्वीकृत बयान में बताया कि वह बाहर से स्मैक लाता है तथा कटिहार के छोटे-छोटे स्मैक विक्रेता को स्मैक आपूर्ति करता है. इसके इस कारोबार में उसका भाई मनोज साह भी शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. जबकि उसके यहां से स्मैक बरामदगी को लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें