समस्तीपुर . बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर चिकित्सा कर्मियों ने रैली निकाल बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया. रैली महासंघ स्थल से निकाली गयी. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये सदर अस्पताल पहुंची जहां मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतले को मुखाग्नि मो. मोहतसीन रजा ने दी. पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ पर जाम की स्थिति बनी रही. इसके बाद महासंघ स्थल पर रंजना कुमारी की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुये जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सो रही है. 2 सितंबर को एनपीएस व यूपीएस के विरोध में रैली निकाली जायेगी. वक्ताओं ने एफआरएस के आदेश को वापस लेने की मांग की. सभा को पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, रामनरेश दास, राम कुमार झा, शैलेन्द्र कुमार, महेन्द्र पंडित, रामसेवक महतो, रंजना कुमारी, रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, नीरज कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमारी, प्रेमा कुमारी, अंजली कुमारी, सुधा कुमारी, अमित कुमार, आलोक कुमार, निरंजन कुमार, कुणाल कुमार, अनिता कुमारी, ललिता कुमारी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है