16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर लनामिवि कर्मचारी संघ ने गुरुवार को भोजनावकाश के समय विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

दरभंगा. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर लनामिवि कर्मचारी संघ ने गुरुवार को भोजनावकाश के समय विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसमें नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, संविदा, अस्थायी, दैनिक वेतन, आउटसोर्स कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन तथा समान सेवा शर्त लागू करने, अन्य विभाग के समान पूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, शिक्षकों की भांति गैर शिक्षक कर्मचारी को भी एक समान वेतन समिति गठित कर यूजीसी वेतनमान एवं सेवा शर्त लागू करने तथा सकल घरेलू उत्पाद का छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने की मांग की गयी. प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार अरविंद, भोला पासवान, सचिव मनोज कुमार राम, संगठन मंत्री रामसेवक भारती, कोषाध्यक्ष अमृत नाथ झा, उपकोषाध्यक्ष रामसेवक दास, सरोज कुमार चौधरी, अशोक कुमार दास, विरेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, मेख बहादुर गुरुंग, ब्रह्मचारी प्रसाद, कृष्ण कुमार कन्हैया, रामबहादुर भगत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें