10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे बाद भी राहुल का पता नहीं, पांच माह बाद है शादी

मालवाहक जहाज एमवी आइटीटी पुमा खराब मौसम के कारण सागरद्वीप के दक्षिण में डूब गया था

बारासात. कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहे मालवाहक जहाज एमवी आइटीटी पुमा खराब मौसम के कारण सागरद्वीप के दक्षिण में डूब गया था. चालक दल के 11 सदस्यों को बचाये जाने के बाद भी तीन सदस्य अब भी लापता हैं. इनमें उत्तर 24 परगना के बारासात के हृदयपुर का निवासी राहुल राय भी शामिल हैं. घटना के 72 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. राहुल की पांच माह बाद शादी होने वाली है. उसकी कोई खबर नहीं मिलने से परिजन बेहद चिंतित हैं. सुबोध रॉय ने बताया कि उनका बेटा भी उस जहाज पर था. उसका कोई पता नहीं चल रहा है. तटरक्षक बल और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. राहुल के लापता होने की खबर सुनकर गुरुवार सुबह पुणे से उसका छोटा भाई रोहन रॉय बारासात स्थित घर पहुंचा. सुबोध का कहना है कि सरकार और प्रशासन को देखना चाहिए कि गहरे समुद्र में जाने वाले जहाजों के पास फिट सर्टिफिकेट है या नहीं.

मालूम रहे कि गत 25 अगस्त को जहाज खिदिरपुर डॉक से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हुआ था. 26 तारीख को अपराह्न करीब चार बजे जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें