12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला गिरोह के दो तार चोर गिरफ्तार

आठ क्विंटल चोरी के एल्यूमीनियम तार व अन्य सामान बरामद

प्रतिनिधि, तोरपा : तोरपा थाना पुलिस ने गुरुवार को हाइटेंशन बिजली तार की चोरी करनेवाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा की है. पुलिस ने गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के मधुकम निवासी गणेश कुमार और रांची के मधुकम, महुआ टोली निवासी सिकंदर सिंह शामिल हैं. आरोपियों के पास से लगभग आठ क्विंटल एल्यूमीनियम बिजली तार व अन्य सामान बरामद हुआ है. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि एक अंतर जिला गिरोह कामडारा की ओर से हाइटेंशन बिजली के एल्यूमीनियम तार की चोरी कर छोटे वाहन से खूंटी की ओर जानेवाले है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में तोरपा के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों शामिल थे. पुलिस टीम ने गुरुवार को सुबह तोरपा थाना क्षेत्र के दियांकेल गांव के पास तिरपाल ढका एक मालवाहक गाड़ी नंबर जेएच 01 डीपी 2159 सड़क किनारे खड़ा दख. पीसीआर गाड़ी को देखकर वाहन पर सवार लोग गाड़ी लेकर भागने लगे. पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ा. पुलिस ने वाहन में गणेश व सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया. वाहन से आठ क्विंटल बिजली का एल्यूमीनियम तार, कटर, हेक्सा ब्लेड लगी आरी, पेचकस, नायलॉन रस्सी आदि बरामद किये गये. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने सहयोगियों के नाम की जानकारी दी है. वे रांची और गुमला जिले के रहनेवाले हैं. उन्होंने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उनकी कामडारा थाना क्षेत्र से बिजली तार की चोरी में संलिप्तता थी. उन्होंने पूर्व में भी कई बार खूंटी और गुमला क्षेत्र में विद्युत तार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बिजली चोरी को लेकर बुधवार को कामडारा थाने में भी 10-12 लाख रुपये मूल्य के बिजली तार चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में तोरपा के एसडीपीओ, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, आरक्षी देवचरण भगत, आशीषन टेटे और चौकीदार राजेंद्र लोहार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें