बेंगाबाद.
गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से तेलोनारी निवासी बबलू अंसारी की भैंस की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मवेशी की मौत से किसान को 50 हजार रु का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी किसान ने इसकी जानकारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और बिजली विभाग को देते हुए मुआवजे की मांग की है. किसान के अनुसार सुबह-सुबह भैंस गांव के बगल के मैदान में चर रही थी. बिजली पोल के पास जलजमाव हो गया था. यहां पर जमीन में गाड़े गये तार के संपर्क में भैंस आ गयी. तार में अर्थिंग आ जाने से मवेशी उक्त तार में उलझ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. विदित हो कि तीन दिन पूर्व उसी स्थान पर गांव के ही मंसूर अंसारी की गाय की भी मौत तार के संपर्क में आने से हो गयी थी. एक सप्ताह के अदंर मवेशी मरने की दूसरी घटना है. भुक्तभोगी किसानों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है