मसलिया. झामुमो द्वारा कोलारकोंदा व कठलिया पंचायत के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मसलिया में किया गया. इसमें दो पंचायत के नौ बूथों से बूथ कमेटी शामिल रहे. शिविर में विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. पार्टी का मान झंडा ऊंचा करके पूरा करना है. कहा राज सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ता जानकारी रख उसे अपनों के बीच बताने का काम करें. इस वर्ष भी आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ब्लॉक में दो सितंबर से शुरू होनेवाला. इसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन जमा लिया जायेगा. समाधान निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जायेगा. कहा कि राज्य सरकार की योजना हर एक घर को मिल रही है. कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि चुनाव में प्रत्येक घरों के दरवाजे को खटखटाना है. वर्तमान सरकार सबके लिए समान रूप से काम किया है. कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक समर्पित भाव से पार्टी के लिए काम करें. इस अवसर पर भाजपा छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा. हथियापाथर पंचायत अध्यक्ष लखिंद्र मंडल व शिवधन हेंब्रम के अगुआई में राजीव धीवर व उज्ज्वल मंडल एवं कोलारकोंदा पंचायत अध्यक्ष उकील मुर्मू के नेतृत्व में सीमन सोरेन, दीपक मुर्मू, इस्माइल हेंब्रम ने झामुमो में योगदान दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, षष्टीपद नंदी, निशित वरण गोलदार, मो अब्दुल सलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है