जमशेदपुर. चर्च स्कूल बेल्डीह की मेजबानी में गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआइएससीइ क्षेत्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसस में जमशेदपुर की अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 बालक व बालिका टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, देवघर की टीम सभी छह वर्गों में उपविजेता रही. इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक, स्कूल के सचिव अविनाश दास, कोषाध्यक्ष दीपक दास, विल्सन चेल्लम व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में कुल 160 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षिका सोनाली पीटर ने प्रार्थना से की. उप-प्रचार्या एस्टर मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बेल्डीह चर्च स्कूल के खेल शिक्षक अशफाक अहमद की देखरेख में टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के आधार पर बिहार-झारखंड रिजनल की टीम चुनी गयी है, जो नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है