23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बहिष्कार मामले में सात ग्रामीणों पर प्राथमिकी

कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंड्राहाट पंचायत के अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव भुरसा में एक परिवार को गांव से बहिष्कार कर देने एवं परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

कालूबथान. कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंड्राहाट पंचायत के अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव भुरसा में एक परिवार को गांव से बहिष्कार कर देने एवं परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं समस्या समाधान को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष को गांव की बैठक में बुलाने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित पक्ष बैठक में नहीं पहुंचा. पुलिस ने लक्ष्मी नारायण मुर्मू के आवेदन पर लखी नारायण हेंब्रम, दिनेश किस्कू, सुरेश टुडू, सुनील सोरेन, तोबू सोरेन, मंगल सोरेन, तनोत टुडू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर झामुमो नेता ठाकुर मांझी ने कहा कि उस गांव में कुछ लोग अपना कानून व्यवस्था चलाना चाहते हैं. इसके पूर्व भी अन्य कई लोगों के साथ सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी किया था. ओपी प्रभारी राजीव प्रकाश ने कहा कि शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें