26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान

15 सितंबर तक सभी पंचायत, नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्डों में लगेगा शिविर

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले के सभी 256 पंचायत, नगर निगम के सभी 55 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी 21 वार्ड में आयोजित किया जायेगा. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति – आवासीय – आय प्रमाण पत्र को फोकस एरिया में शामिल किया गया है. बताया कि जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनमें लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभ प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम में बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजना के तहत सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. शिविरों में कल्याण मंच स्थापित किया जायेगा. जहां से लाभुकों के बीच ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. इसमें स्कूली बच्चों को लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक वितरण, एसएचजी सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण, योग्य लाभुकों के बीच धोती – साड़ी – लूंगी एवं कंबल वितरण किया जायेगा. शिविरों में राज्य अभिलेख, आय, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार या राशन कार्ड में सुधार तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया जायेगा.

आज इन स्थानों पर लगेगा शिविर :

कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया, पूर्वी टुंडी के चुरूरिया, टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आंखद्वारा, निरसा के बैजना, तोपचांची के भुईया चितरो, बाघमारा के बगदाहा, बलियापुर के अलकडीहा, एगारकुंड के आमकुड़ा तथा गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 1, 4, 39, 2, 5, 9 एवं 10 तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 एवं 2 में भी शिविर लगाया जायेगा. जिला स्तरीय पदाधिकारी विभिन्न शिविरों में मौजूद रहेंगे. वहीं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. पत्रकार वार्ता में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें