15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिले फसल क्षति का मुआवजा : शंकर सिंह

सात पंचायत कोसी के बाढ़ से प्रभावित

डीएम से मिलकर विधायक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की मौजूदा हालात की दी जानकारी रुपौली प्रखंड अंतर्गत सात पंचायत कोसी के बाढ़ से प्रभावित, आवागमन बाधित पूर्णिया. रूपौली विधायक शंकर सिंह शुक्रवार को डीएम से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया. उन्होंने डीएम को बाढ़ प्रभावित इलाकों की मौजूदा हालात से उन्हें अवगत कराया. विधायक ने बताया कि रुपौली प्रखंड अंतर्गत करीब सात पंचायत विजय लालगंज, विजय मोहनपुर, कांप, भौवा परवल, श्रीमत्ता, कोयली सिमरा पश्चिम और कोयली सिमरा पूरब पंचायत में कोशी नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. तकरीबन 15 दिनों से दर्जनों गांव पानी से घिरा हुआ है. कई गांवों के घरों में पानी घुस चुका है. गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. कई सड़कें टूट चुकी हैं तो कई सड़कों पर सीने भर पानी बह रहा है. विधायक ने कहा है कि बाढ़ के पानी से जहां इलाके के सभी किसानों का फसल नष्ट हो गया है, वहीं गांव के लोगों को शौच के लिए भी परेशानी होने लगी है. खासकर महिलाओं को तो और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के बीच खाने पीने का अभाव होने लगा है. उन्होंने आग्रह किया है कि रुपौली प्रखंड के उक्त पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लोगों को सर्वप्रथम राशन मुहैया करवाया जाय और अधिक नावों की व्यवस्था करवायी जाये. बारिश से बचने के लिए हर जरूरतमंदों को प्लास्टिक उपलब्ध कराने, प्रभावित लोगों को शौच के लिए हर पंचायत में दो-दो चलंत शौचालय की व्यवस्था करवाने केसाथ-साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. विधायक के साथ उनकी पत्नी जिला पार्षद सदस्य सुनीता देवी भी थीं. फोटो- 30 पूर्णिया 2- डीएम से मुलाकात करते विधायक और उनकी पत्नी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें