Admission Alerts 2024 : बेंगलुरु स्थित कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया ने कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट के पीजीडी कोर्स में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है, वहीं आईआईटी दिल्ली डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है.
कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा
संस्थान : कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया, बेंगलुरु.
कोर्स : कॉफी क्वालिटी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (पीजीडी सीक्यूएम), शैक्षणिक सत्र 2024-25. यह एक वर्षीय पीजीडी कोर्स है, जिसका संचालन इंग्लिश में किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायो साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, फूड साइंस, एनवायर्नमेंटल साइंस या एग्रीकल्चर साइंस में से किसी एक विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक रिकॉर्ड, व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं संवेदी मूल्यांकन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. साक्षात्कार का आयोजन 18 अक्टूबर, 2024 को किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://coffeeboard.gov.in/
डिजाइन थिकिंग एंड इनोवेशन के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन. यह 20 सप्ताह का एक ऑनलाइन प्रोग्राम है. कोर्स की अवधि 5 माह है और शुरुआत 20 दिसंबर, 2024 से होगी.
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन के साथ कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव (प्राइवेट सेक्टर/गवर्नमेंट/एनजीओ/ एंटरप्रेन्योर/ सेल्फ एंप्लॉयड) रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : स्क्रीनिंग एवं सलेक्शन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://owncloud.iitd.ac.in/nextcloud/index.php/s/rz9R8wB3HL4pmWD
इसे भी पढ़ें : Career Story : टी टेस्टर के तौर पर करें एक अलहदा करियर की शुरुआत