11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक शौचालयों पर दबंगों ने जमा रखा है कब्जा

सामुदायिक शौचालयों पर दबंगों ने जमा रखा है कब्जा

शौचालय के उपयोग से वंचित मेहरूआ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने की बीडीओ से शिकायत साेनवर्षाराज. विराटपुर पंचायत के मेहरूआ क्षेत्र के महादलित टोले में जहां एक तरफ दर्जनों सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़़े खंडहर बनते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्ण निर्मित कुछ सामुदायिक शौचालयों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जिस वजह से अगल बगल के ग्रामीणों को खुले में शौच करने जाना पड़़ रहा है. ऐसा ही एक मामला विराटपुर पंचायत के मेहरुआ गांव का है. जहां वर्ष 21 में निर्मित सामुदायिक शौचालय पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. शुक्रवार को सामुदायिक शौचालय के उपयोग से वंचित मेहरूआ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ अरविंद कुमार से मिलकर मामले की शिकायत कर शौचालय पर कब्जा करने वाले दंबगों पर कानूनी कार्रवाई कर शौचालय का ताला खुलवाने की गुहार लगायी है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया तीन वर्ष पहले उनके गांव मेहरूआ वार्ड नंबर 7 में लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाया गया था. शौचालय की दीवार पर इसका उपयोग करने वाले एक दर्जन परिवारों का नाम भी अंकित किया गया था. लेकिन गांव के विष्णुदेव शर्मा, मंटून शर्मा एवं पिंटू शर्मा द्वारा कब्जा कर रखा गया है. जब अन्य लोग शौच के लिए शौचालय जाने का प्रयास करते हैं तो वे सब गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा निकालकर मारपीट करने लगते हैं. बीडीओ से मिलकर आवेदन देने वालों में लच्छो शर्मा, कैलू सादा, सिकंदर शर्मा, फुलचन कुमार, रवि शर्मा, संजय सादा, आजाद कुमार, नुनुलाल सादा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें