14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो, ई-रिक्शा और एंबुलेंस खरीद पर मिलेगी 2 लाख की सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Chief Minister Village Transport Scheme: अमौर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत ऑटो, ई-रिक्शा और एंबुलेंस खरीदने पर 2 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से 27 सितंबर तक चलेगी.

Chief Minister Village Transport Scheme: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब ऑटो ई-रिक्शा एवं एंबुलेंस खरीद सकते हैं. इसे खरीदने पर सरकार दो लाख की सब्सिडी देगी. इस संबंध मेंअमौर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के 11वें चरण के लिए 28 अगस्त से आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है .

Chief Minister Village Transport Scheme: 27 सितंबर से पहले कराए आवेदन

27 सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11वें चरण के तहत सामान्य ऑटो ई रिक्शा और एंबुलेंस की खरीद की जा सकेगी. इससे लोगों को स्वरोजगार का अवसर मिल सकेगा . आवेदन की प्रक्रिया के बाद 28 से 30 सितंबर के बीच प्रखंड स्तर पर आए हुए आवेदन के पंचायतवार और कोटिवार वरीयता सूची के आधार पर स्क्रूटनी की जाएगी. 3 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक में इस पर अनुशंसा होगी.

Also read: उदाकिशुनगंज में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 16 कंपनियों के साथ 785 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन

4 अक्टूबर को अनुमंडल स्तर पर बैठक की जाएगी. पांच अक्टूबर को चयन सूची का प्रकाशन होगा. 7 से 16 अक्टूबर तक आपत्ति ली जाएगी जिसका निस्तारण 18 अक्टूबर को होगा. 19 से 26 अक्टूबर के बीच चयनित लाभुकों को चयन पत्र निर्गत किया जाएगा.

Purnia News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें