प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के विराजपुर पहाड़ी के पास यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया. इसमें सवार यात्री घायल हो गये. घायलों के मुताबिक टेंपो सड़क पर दो बार पलटा, इसलिए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मासूम समेत चार घायलों को रेफर किया गया है. टेंपो में 10 यात्री के सवार होने की बात कही जा रही है. हादसा दोपहर करीब दो बजे का है. घायलों में इलियास मुर्मू, ब्रेनेड बेसरा, सुजीत सोरेन, एक वर्षीय एलिसा मुर्मू चारों पाकुड़िया थाना क्षेत्र के कुसुमघाट के रहनेवाले हैं. सोनामुनी हेंब्रम कुसुंबा और कनकलता मरांडी विजयपुर की रहनेवाली है. दुर्घटना में सुजीत सोरेन और इलियास के भी हाथ टूटने की खबर है. कनकलता के कमर में चोट आयी है, जबकि ब्रेनेड के दाहिने हाथ टूट जाने की बात कही जा रही है. एक वर्षीय मासूम के सिर पर चोट आयी है. सभी विजयपुर से खरौनी बाजार आ रहा था. घायल ब्रेनेड बेसरा ने बताया कि विजयपुर से खरौनी बाजार आ रहे थे. विराजपुर के पास टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है